Chandauli News: ट्रेलर ट्रक में वाल पुट्टी के बोरी के नीचे छुपाकर पंजाब से बिहार जा रही 70 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह एक ट्रेलर ट्रक से 680 पेटी (6012 लीटर) पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को धर दबोचा। पुलिस की माने तो बरामद शराब की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।

इस क्रम में थाना सैयदराजा व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पंजाब राज्य रजिस्ट्रेशन की एक ट्रेलर (ट्रक) से पंजाब निर्मित इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 680 पेटी (6012 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये है। तस्करी में संलिप्त ट्रेलर चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक पंजाब राज्य का निवासी है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर सैयदराजा थाना प्रभारी विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय और स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह 07 बजे नेशनल हाईवे 19 पर जेठमलपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान ट्रेलर वाहन को रोका गया। ट्रेलर को चेक करने पर ट्रेलर के तिरपाल से ढका गया था, जिसमें ऊपर की तरफ सफेद वाल केयर पुट्टी की 100 बोरियां रखी गई थीं। पुट्टी को हटाकर देखा गया तो ट्रक में कुल 680 पेटी में 6012.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।

ट्रक से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान जुंगराज सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम मूसे थाना चवाल, जिला तरणताल पंजाब के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि पंजाब राज्य से सस्ते दाम पर शराब को खरीदकर बिहार ले जाकर ऊँचे दामों में बेचते हैं क्योंकि बिहार में शराब बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। उसके बाद लाभ के पैसों को हम दोनों बराबर-बराबर में बांट लेते हैं।

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि स्वाट, सर्विलांस और सैयदराजा थाना की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पकड़ी गई शराब की कीमत 70 लाख रुपये है। मामले में गैंग के सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। ट्रेलर ट्रक के मालिक को मामले में वांछित आरोपी बनाया गया है।