Chandauli News: प्रशासन की कड़ाई के बाद शराब तस्करों ने बदला तस्करी का तरीका, युवाओं की जगह शराब तस्करी में आगे आई महिलाएं.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। पीडीडीयू रेलवे स्टेशन से बिहार हो रही शराब तस्करी पर प्रशासन का शिकंजा कसा है। लगातार छापा मारने और शराब तस्कर पकड़े जाने के बाद अब तस्करी पर रोक लगी है। बावजूद यह रोक पूरी नहीं लग सकी है। शराब तस्करों ने अब तरीका बदल दिया है। युवाओं की जगह महिलाएं शराब तस्करी में आगे आई हैं। पिछले एक सप्ताह में दस से अधिक महिलाएं शराब के साथ गिरफ्तार हुई हैं। बिहार प्रदेश में शराब बंदी के बाद से सीमावर्ती राज्य यूपी में शराब तस्करी लघु उद्योग का रूप ले चुकी है। येन केन प्रकारेण शराब को बिहार भेजा जा रहा है। सड़क मार्ग के साथ ही ट्रेनों के माध्यम से शराब तस्करी हो रही है।

सूत्रों का कहना है कि कानपुर, इलाहाबाद, मिर्जापुर स्टेशन से यात्री ट्रेनों में शराब चढ़ाया जाता है, जो जांच के दौरान पकड़े जाते हैं। तस्करी का मामला सांसद तक उठा चुके हैं। मामला गंभीर होने पर पिछले दिनों प्रशासन गंभीर हुआ और क्राइम ब्रांच और अलीनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से परशुरामपुर में छापा मारकर अवैध ढंग से संचालित शराब गोदाम का खुलासा किया था। यही नहीं, पटना जीआरपी के एएसपी ने डीडीयू स्टेशन पर पहुंचकर आस-पास की दुकानों की जांच की थी। साथ ही जीआरपी, आरपीएफ व सीआईबी लगातार शराब के साथ तस्कर पकड़े जा रहे हैं। तब जाकर शराब तस्करी पर कुछ हद तक लगाम लग सका।

शराब तस्कर भी पुलिस से कुछ कम नहीं हैं। शराब तस्करों ने तस्करी का तरीका बदल दिया। अब शराब तस्करी में युवाओं के साथ महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। यही कारण है कि एक सप्ताह के भीतर नौ महिलाएं शराब तस्करी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ चुकी हैं। 12 अप्रैल को अलीनगर पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया था। वहीं 16 मई को आरपीएफ जीआरपी ने दो महिलाओं को शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं 17 अप्रैल को भी दो महिलाएं शराब के साथ सुरक्षा तंत्रों के हत्थे चढ़ी।

इस संबंध में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस से बचने के लिए अब महिलाएं शराब तस्करी कर रही हैं। इन पर भी सतर्क नजर है और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।