Sonbhadra News: ट्रेलर ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया इलाके में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया ज़ब कोयला लेने पहुंची ट्रेलर ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गईं। आग लगने की घटना के बाद चालक ने केबिन से कूदकर जान बचाई।

ट्रक चालक ने सुपरवाइजर के ज़रिये फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। इस घटना से आसपास खड़ी सैकड़ों की संख्या में ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। वही कड़ी मसक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

वही टेलर चालक रामरक्षा यादव ने बताया कि वाहन स्टार्ट करने के लिए जब सेल्फ मारा गया तो अचानक वायरिंग में आग लग गई। इस दौरान कपड़ा से आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग बुझ नहीं पाई बल्कि गाड़ी में रखे कंबल में आग पकड़ लिया। आग ज्यादा विकराल रूप ले लिया।

तब चालक ने केबिन से भागकर जान बचाई और अपने सुपरवाइजर को फोन कर तत्काल घटना से अवगत कराया। सुपरवाइजर मौके पर पहुंचे और फायरब्रिगेड को सूचना दी गईं। जब तक फायरब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचती तब तक टेलर का केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया।