Chandauli News: सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुआ ज्ञान प्रकाश सिंह का चयन, गांव में खुशी की लहर.

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा।
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतरपुर बाजार निवासी ज्योति शंकर सिंह के पुत्र ज्ञान प्रकाश सिंह का सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन होने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्ञान प्रकाश के पिता ज्योति शंकर सिंह ने बताया कि मेरा पुत्र बचपन से काफी पढ़ाई में होशियार था। उन्होंने बताया कि ज्ञान प्रकाश सिंह ने कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय बैराठ चंदौली से की। फिर इंटर की पढ़ाई सनबीम स्कूल वाराणसी से की और स्नातक आईआईटी गुवाहाटी, असम से की। वहीं आगे की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। ज्ञान प्रकाश सिंह ने पहले ही प्रयास में सीआरपीएफ में आल इंडिया रैंक 153 अंक प्राप्त किया और दो वर्ष की ट्रेनिंग हरियाणा के गुरुग्राम में हुई। ज्ञान प्रकाश सिंह ने अपने माता-पिता व गुरुजनों को इसका श्रेय दिया और बताया कि उनके आशीर्वाद और कड़ी मेहनत का फल है। ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि मेहनत और लक्ष्य से पढ़ाई करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।