Sonbhadra News: चोपन से भरहरी मार्ग हुआ जगह-जगह क्षतिग्रस्त, 10 दिन में कई बार हो चुकी रिपेयरिंग फिर भी टूट रहा रोड का कई हिस्सा.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। जहां-जहां विभाग से रोड बन रही वहां के लोगों का यही कहना है कि सीएम योगी के राज्य में भी पीडब्ल्यूडी विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। दरअसल चोपन से भरहरी मार्ग बनने के दौरान भी सड़क की खराब स्थिति को देख स्थानीय लोगों ने बने रोड पर सवाल उठाया था अब दोबारा सड़क रिपेयर होने के पिछले एक महीने बाद से ही जगह-जगह से फटने लगी।

फटी रोड की रिपेयरिंग के बाद भी सड़क जगह-जगह पूरी उखड़ जा रही है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित जेई से की थी तो उन्होंने कहा था कि खराब रोड ठीक कर दिया जाएगा। लेकिन रोड ऐसी ठीक हुई कि फिर से रोड का हिस्सा अलग-अलग होने लगा। स्थानीय निवासी ने बताया कि कुछ दिन पहले रोड बना है लेकिन रोड जगह-जगह उखड़ गई है।

ऐसा लग रहा कि रोड को रिपेयर करना बेकार ही है। दो बार क्षतिग्रस्त सड़क जगह-जगह बनाई जा चुकी है। फिर भी बनाई गई पट्टी भी फट गई है। सिर्फ काला मोबिल और वेस्ट हॉफ इंच वाली गिट्टी की घोल से सड़क रिपेयरिंग का कार्य हुआ है। मानक के अनुरूप कोई कार्य नहीं होता तो सड़क क्षतिग्रस्त होगी ही। रोड बनने के दौरान सम्बंधित जेई या अधिकारी मौके पर नहीं रहते।

जिस वजह से कार्यदायी संस्था चंद पैसों के लिए खराब रोड बनाती है। अधिकारियों को झेलना नहीं है स्थानीय रहवासियों को ही झेलना है। जबकि योगी का सख्त आदेश है की सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी से कार्य कराए। जीरो टोरलेंस को लेकर अगर जांच होगी तो कई अधिकारी घेरे में आएंगे। रोड पर बने ब्रेकर भी जानलेवा साबित हो रहा है कई लोग घायल तो एक दो लोगों की मृत्यु भी ब्रेकर की वजह से हो चुकी है।

वही अधिशासी अभियंता शैलेश कुमार ठाकुर ने कहा कुछ जगह रोड क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसे ठीक करा दिया जाएगा। सड़के बालू लोड वाहनों की वजह से क्षतिग्रस्त हुई है। जब बालू लोड करके वाहन रोड पर आती है तो बालू के साथ पानी भी वाहन में आ जाता है, वही रोड पर पानी गिरने से रोड जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई है।