उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र

Sonbhadra News: काशीराम आवास में निवास करने वाले गरीब परिवार का कटा बिजली कनेक्शन, ओबरा तहसील में गरीब उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन.

Story By: विकास कुमार हलचल, ओबरा।

सोनभद्र।

मायावती द्वारा गरीबों के लिए दिया गया आशियाना काशीराम आवास गरीबों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हुआ था। लेकिन मायावती की सरकार जाने के बाद काशीराम आवास में रहने वाले गरीब तबके के परिवार को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अति आवश्यक चीज बिजली को लेकर आवास में रहने वाले गरीब इस समय परेशान है।

दरसल काशीराम आवास में निवास करने वाले परिवारों की बिजली का बिल 60 हज़ार ऊपर से जा चुका है। जिस वजह से बिजली विभाग में आवास में निवास करने वाले परिवारों का कनेक्शन काट दिया है। इस बात से परेशान सैकड़ो की संख्या में महिलाओं सहित तहसील का घेराव कर प्रदर्शन किया। गुहार लगाई गई उनकी समस्याओं का हल किया जाए और बिजली कनेक्शन बहाल किया जाए। वही ओबरा एसडीएम ने कहा विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियो से वार्ता कर समस्या का हल जल्द ही निकाला जायेगा।

अभिषेक अग्रहरी छात्र नेता ने कहा कि ओबरा तहसील परिषद में आने का मुख्य कारण ओबरा एसडीओ के माध्यम से बिना किसी सूचना के नोटिस के काशीराम आवास का 45 घरों का लाइट काट दिया गया और सभी घरों का लाइन काटने के बाद कहा गया बाकी आवाज में रहने वाले वीडियो का कोई भी विद्युत बिल जारी नहीं किया गया था। छात्र नेता अभिषेक अग्रहरि ने कहा काशीराम आवास में निवास करने वाली गरीब जनता बिजली कनेक्शन कटने से परेशान है। पूर्व ₹10 महीने की राशि का भुगतान का विषय था। अगर नियम में संशोधन हुआ है तो उपभोक्ताओं को पहले ही सूचना दे देनी चाहिए थी या कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को सूचना देनी चाहिए थी।

जबकि उपभोक्ता राष्ट्रहित में बिजली बचाकर भुगतान करते हैं। लेकिन जिस प्रकार से बिना सार्वजनिक नोटिस के बिजली काट देना और 60 से 65 हज़ार का भारी भरकम का मौखिक बिल थमा दिया गया। भारी भरकम बिल भरना इनके बस की बात नहीं है। इससे पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी 2021 में विभाग के तरफ से दिए गए बिल का भुगतान नगर पंचायत ओबरा ने किया था। फिर कोई भी बिजली का बिल नहीं दिया गया। आखिर बिल इतना कैसे हो गया इस बात को एसडीएम ओबरा को संज्ञान में लेना होगा और गरीब उपभोक्ताओं को न्याय दिलाना होगा।

बिजली उपभोक्ता विजय भटनागर ने बताया कि बिजली काट दी गई है कोई कारण नहीं बताया गया आये और बिजली काट दी। जबकि उपभोक्ताओं का कहना है कि पूर्व में नगर पंचायत ओबरा ही काशीराम आवास का भुगतान करता आया है। अब हम यह नहीं जानते कि नगर पंचायत अब भुगतान कर रहा कि नहीं इसकी जानकारी नहीं। लेकिन भारी भरकम 65 हज़ार का बिल हम देने में असमर्थ है। एक अन्य उपभोक्ता सोनी देवी ने बताया कि बिना बताए बिजली काट दिया गई और धमकी देकर कह रहे हैं कि जो पैसा नहीं देगा उसको जेल हो जाएगा।

बिजली विभाग की तरफ से कहा गया कि पैसा दोगे तभी लाइन जोड़ी जाएगी। आपको जहां जाना है जो कुछ नहीं हो सकता है। उपभोक्ता ने कहा 75000 तक का बिजली का बिल आ गया 12-14 साल से बिल नहीं जमा हुआ ज्यादा रकम होने से पहले बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी बिल लेकर नहीं पहुंचा विभाग के तरफ से यह स्पष्ट हो जाए कि हम लोग को बिल भरना है तो उपभोक्ता हर महीने बिल भरने को तैयार रहेगा मीटर नए सिरे से बैठाया जाए चाहे जितना बिल आएगा हम लोग हर महीने भरेंगे।

ओबरा एसडीएम विवेक सिंह ने प्रदर्शन कर रहा है लोगों को समझाकर शांत कराया और कहा कि जितने लोग समस्या को लेकर यहां पर आए हैं इन सभी की मांगे है कि कई सालों से यह सब काशीराम आवास में निवास कर रहे हैं और इनको बिना किसी पूर्व सूचना के इनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। काशीराम आवास में जितने लोग निवास कर रहे हैं उनके द्वारा पूर्व में भी विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था। बिना किसी पूर्व सूचना के साथ से 62000 का बिल थमा दिया गया और कनेक्शन काट दिया गया।

इस संदर्भ में विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा। क्योंकि प्रकरण पहली बार मेरे संज्ञान में आया है। बिजली कनेक्शन काटने के बाद बिजली कर्मचारी द्वारा किसी उपभोक्ता को धमकी या दबाव नहीं दिया जाएगा और जल्द से जल्द समस्या का हल निकाला जाएगा। एसडीएम ने कहा अन्य जगहों के काशीराम आवास पर क्या सिस्टम चल रहा बिजली भुगतान को लेकर और वहां के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में क्या सुविदायें मिली है उसको भी देखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!