Chandauli News: प्रेमी के धोखा देने से नाराज दो बच्चों की माँ ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी, शुक्रवार को हुआ था पति से तलाक.

Story By: संदीप कुमार, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में प्रेमी के धोखा देने से नाराज विवाहिता ने शनिवार देर शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां देर रात इसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के परिजनों की तहरीर पर अलीनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार, अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव निवासी विनोद गोड की पुत्री 23 वर्षीय निशा की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व बबुरी थाना क्षेत्र के नरहर गांव निवासी धर्मेंद्र गोंड से हुई थी। इससे पहले से ही गांव के विकास गोड से विवाहिता का प्रेम प्रपंच चल रहा था। जबकि विवाहिता से 3 वर्ष का पुत्र अरूण और डेढ़ वर्ष की पुत्री अरूयी है। इसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। शुक्रवार को पति-पत्नी से तलाक को लेकर लिखापढ़ी भी हो गई। इधर, जब विवाहिता अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी, तो प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत पिता विनोद ने थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी।

प्रेमी के धोखा देने से आहत निशा ने पचफेडवा बाजार में जहरीला पदार्थ किसी दुकान से खरीदकर खा लिया। इसके बाद घर जाने लगी तो नेशनल हाईवे किनारे मूर्छित होकर गिर पड़ी। यह देख लोगों ने इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए, जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।