Sonbhadra News: पुलिस झण्डा दिवस पर एसपी ने किया ध्वजारोहण, ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक- एसपी.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
उत्तर प्रदेश पुलिस झुण्डा दिवस के अवसर पर शनिवार को चुर्क पुलिस लाइन सहित जनपद के समस्त थानों पर ध्वजारोहण किया गया। एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन में पुलिस झंडा का ध्वजारोहण कर सलामी दी। उन्होंने कहा कि यह ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। पुलिस ध्वज को फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें स्वाभिमान एवं गर्व की अनुभूति होती है, हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई उर्जा संचरित होती है। यह ध्वज हमें नए जोश और उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करता है। इतिहास हमारे निष्ठावान साथियों की अनवरत ड्यूटी, कर्तव्यपरायणता, जन-सेवा पराक्रम तथा कर्तव्यपथ पर प्राणोत्सर्ग करने वाले आत्म वलिदानी वीर साथियों की अनगिनत गाथाओं का साक्षी है।

तत्पश्चात एसपी ने मौजूद पुलिस अधिकारियों, कर्मियो को पुलिस झण्डा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पुलिस कर्मियो को पुलिस विभाग के गौरवशाली अतीत की गरिमा वनाये रखने एवं शौर्यपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। वाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए संदेश को पढ़कर सुनाया। बताया कि पुलिस ध्वज देश की सेवा एंव लोकसेवा में अपने कौशल, शौर्य एवं कर्तव्य परायणता का प्रतीक है। जैसा कि आप सभी अवगत है कि 23 नवंबर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु ने पुलिस कार्य के सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस झण्डा प्रदान किया गया है।