उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: एएसपी कालू सिंह ने व्यापारियों के साथ की बैठक, सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग की अपील.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
चुर्क पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में शनिवार को एएसपी कालू सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक कर नगर की यातायात व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। वाद उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों, संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने की अपील किया। आयोजित गोष्ठी में एएसपी ने सर्वप्रथम व्यापारियों, उद्यमियों, पेट्रोल पम्प मालिकों व बैंक मित्रों की समस्याएं सुनी। उन्होंने सभी की सुरक्षा के संबंध में पुलिस द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया। इस मौके पर एआरटीओ, प्रभारी निरीक्षक यातायात मौजूद रहे।