Sonbhadra News: पिकअप पर लदा खैर का 58 बोटा धराया, वाड्रफ नगर छत्तीसगढ़ से तस्करी कर लाई जा रही थी खैर की लकड़ी.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
छतीसगढ़ के जंगल से यूपी के जंगली रास्ते खैर की कीमती लकड़ी का अवैध परिवहन करते एक पिकअप वाहन को पकड़ने में वन विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि वनकर्मियों ने मंगलवार की भोर में अपने बार्डर क्षेत्र नवाटोला से पकड़ कर पिकअप सहित 58 बोटा खैर की लकड़ी सीज कर दिया। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर पिकअप चालक और लकड़ी तस्कर फरार होने में कामयाब रहे।

जरहा वन विभाग के रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि कत्था लकड़ी के तस्करी में शामिल कमलेश यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी बलंगी जनपद बलरामपुर छतीसगढ़ का रहने वाला है। बरामद 58 बोटा खैर की कीमती लकड़ी छत्तीसगढ़ के जंगल से काट कर यूपी के जरहा रेंज क्षेत्र नेमना गांव टोला नवाटोला के रास्ते कहीं बेचने की फिराक में जा रहा था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर जरहा वन रेंज की सक्रिय टीम ने छापा मारी कर बार्डर क्षेत्र में लकड़ी सहित पिकअप को धर दबोचा।

हालांकि अंधेरे का फायदा उठा कर पिकअप चालक और लकड़ी तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए पिकअप वाहन सहित खैर की लकड़ी को रेंज परिसर में लाकर गिनती और नापी की गयी तो कुल 58 बोटा कत्था की लकड़ी जिसका अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गई है। पिकअप सहित खैर की लकड़ी को सीज कर उत्तर प्रदेश वन उपज परिवहन नियमावली की धारा 41/42 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई के बाद आरोपियों की तलाश में वन कर्मी जुट गए। टीम में रेंजर राजेश सिंह, वन दरोगा लवलेश सिंह, सतेंद्र सिंह सहित अन्य वनकर्मी मौजद थे।