उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़

Chandauli News: भारी गहमागहमी के बीच आवंटित हुई कोटे की दुकान, प्रिंस गुप्ता को भारी बहुमत से मिली जीत. 

Story By: गोविंद कुमार,  चकिया तहसील। 

चंदौली। शहाबगंज विकासखंड क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा स्थित पंचायत भवन पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन की प्रक्रिया भारी गहमागहमी के बीच मंगलवार को संपन्न हुआ। जिसमें कोटे की दुकान हेतु प्रिंस गुप्ता के नाम का प्रस्ताव पारित किया गया। बताते चलें कि नोडल अधिकारी खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार की देखरेख में आवंटन की प्रक्रिया दोपहर एक बजे आरंभ हुई। जिसके लिए प्रिंस गुप्ता तथा यशवंत कुमार के नाम का प्रस्ताव आया। दोनों लोगों में आपसी सहमति न बन पाने के कारण चुनाव कराना पड़ा।

उपस्थित ग्रामीणों ने हाथ उठाकर दोनों प्रस्तावकों को अलग-अलग अपना मत दिया। जिसमें प्रिंस गुप्ता को जहां 120 लोगों का समर्थन मिला। वहीं यशवंत कुमार के पक्ष में मात्र 53 लोगों ने अपनी सहमति व्यक्त की। इस प्रकार प्रिंस गुप्ता को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटित किए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। बता दें कि दो माह पूर्व कोटे की दुकान के आवंटन हेतु बैठक हुई थी। जिसमें लॉटरी के माध्यम से लवकुश गुप्ता को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का प्रस्ताव पारित हुआ था।

मगर आपूर्ति विभाग में व्याप्त अनियमितता के चलते उन्हें लाइसेंस नहीं दिया गया। जिसके कारण पूरे प्रस्ताव को रद्द करना पड़ा। जिसको लेकर ग्रामीणो में काफी आक्रोश था। ग्रामीणों ने चेताया था कि अबकी बार किसी तरह का अड़चन किसी विभाग द्वारा किया जाएगा तो ग्रामीण भारी संख्या में पहुंचकर उस दफ्तर का घेराव कर आंदोलन करेंगे। आवंटन प्रक्रिया के दौरान एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, सेक्रेटरी साहब सिंह, रामदुलार, ग्राम प्रधान शीला गुप्ता, अजय गुप्ता, पंचायत सहायक सत्यभामा, संदीप गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, अरविंद मौर्य, कालिका, भोला, कमलेश गुप्ता, महेंद्र केशरी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!