Sonbhadra News: छात्रों के लिए मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी अभ्युदय व एकलव्य कोचीन योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
जिला प्रशासन द्वारा संचालित अभ्युदय कोचिंग के दर्जनों छात्र अपनी समस्याओं को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान डीएम और सीडीओ से मिलकर कोचिंग में अव्यवस्था का आरोप लगाया। छात्रों द्वारा समाज कल्याण अधिकारी का घेराव भी किया गया।

उनका कहना था कि उनकी कक्षाएं नियमित तौर पर नहीं चलाई जा रही है। जबकि वह नीट और आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं। वही समाज कल्याण अधिकारी बिना कुछ कहे ही वहां से निकाल लिए। छात्र-छात्राओं ने मौके पर मौजूद सीडीओ से वार्ता किया, सीडिओ ने उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

वही छात्रों का कहना था कि एकलव्य कोचिंग जो चलती है वो गवर्नमेंट के द्वारा चलाई गई है। स्कूल के टॉप टेन बच्चों को फोन किया गया था कि आईये हमारे कोचिंग में क्लास करने है। आप लोगों को अच्छे से पढ़ाई कराई जाएगी और जेईई की तैयारी कराई जाएगी। कुछ दिन तक कोचिंग अच्छा चला बीच में टीचर चले गए। जिस वजह से सिलेबस पीछे हो गया।

फिर से 10 दिन के लिए टीचर आये फिर वह टीचर छोड़ कर चले गए। फिर एक टीचर आये है वह अभी तक कंटिन्यू हक़4 लेकिन समस्या अब यह है की वेतन न मिलने की वजह से वो हमें ड्रॉप कर रहे हैं। पढ़ाई का नुकसान हो रहा है सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है। टीचर एक सप्ताह से नहीं आ रहा है। मैनेजमेंट को बताया गया लेकिन इस पर कोई पहल नहीं हुई। कलेक्ट्रेट में हम छात्र समस्याएं लेकर आये है और डीएम से हमने अनुरोध किया है कि हम लोगों का कोचिंग चलने दे।

वही सीडीओ जागृति अवस्थी ने छात्रों की बातों को ध्यान से सुना और कहा आज पहली बार हमारे संज्ञान में मामल आया है। मौके पर जाकर देखने दीजिए टीचर क्यों नहीं आ रहे हैं, क्या प्रॉब्लम है। जो भी अधिकारी है उनके साथ बैठक करके समस्या का हल निकाला जाएगा। प्रॉपर टीचर मिले प्रॉपर क्लास मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। क्लास लंबी चलने की छात्रों की मांग पर सीडीओ ने कहा समाज कल्याण से बात कर हल निकाला जाएगा।