Sonbhadra News: पिपरी पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय गिरोह का किया खुलासा, 31 लाख के 10 टन अलमुनियम रॉड बरामद.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
हिण्डाल्को रेणुकूट स्थित हिंडाल्को कंपनी से जेएसडब्लू स्टील लिमिटेड पुणे के लिए ले जाए जा रहे अल्युमिनियम को बीच रास्ते में अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा गायब करने का मामला 31 जुलाई को सामने आया था। जिसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाई थी। काफी प्रयास के बाद पिपरी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

उनके कब्जे से कबाड़ियों के यहां बिक्री के लिए ले जाए जा रहे अल्युमिनियम की बची दो ट्रकों की खेप के साथ एक i10 और स्कोर्पियो बरामद किया गया है। बरामद किए गए 10 टन अल्युमिनियम की कीमत 31 लाख बताई जा रही है। वही प्रेस वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को रेणुकूट हिंडालको से एक ट्रक लगभग 30 टन अल्युमिनियम लेकर जेएसडब्ल्यू पुणे के लिए निकली थी।

उसी में गाड़ी थी। जिसका ड्राइवर और उसका साथी दोनों गाड़ी लेकर निकले थे लेकिन जहां डिलेवरी देनी थी वहां नहीं पहुंचे। जिसने माल बुक कराया था उस मालिक को जब संदेह हुआ तो गाड़ी की लोकेशन लिया गया। कुछ समय बाद गाड़ी का लोकेशन दोबारा नहीं मिली। पूरे मामले पर पिपरी पुलिस और एसओजी टीम ने छानबीन की।

छानबीन के काम करने के बाद दो लोगों को पकड़ा गया जिसके बाद बाकियों का लोकेशन मिला। जिस वजह से मंगलवार को दो ट्रक और मिले। साथ ही एक i20 गाड़ी और दूसरी स्कॉर्पियो जिसमे माल बरामद किया गया। आज हमारे पास में तीन अभियुक्त है अजमत, फजल और इस्माइल इनको जेल भेजा जाएगा। इस मामले में दो अभियुक्त विद्यासागर और वसीम पहले जेल जा चुके हैं।

इसमें तीन अभियुक्त वांछित है वारिस, राजा ड्राइवर और ओम सिंह और जो मूल गाड़ी थी जिसे सामान लेकर गए थे उसकी गाड़ी भी बरामद करना शेष है। जल्दी ही वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गाड़ी भी बरामद कर ली जाएगी। 10 टन 31 लाख का माल बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त मुंबई में यही काम करते हैं। एमआई डीसीजहां मुम्बई में एक मार्केट है। जहां माल पहंचते ही बिक जाता है।