Sonbhadra News: डीजल चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार, कार सहित अवैध तमंचा भी बरामद.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र में वाहनो से डीजल चोरी की वारदात सामने आई है। जिसके बात तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शातिर तीन डिजल चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरों के कब्जे से चोरी का कार सहित अवैध तमंचा भी बरामद करने में पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाई है। चोरों द्वारा बताया गया कि पैसों के लिए सभी हाइवे पर खड़ी वाहनों से डीजल चोरी हमेशा करते आये है। पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाद डिजल चोरों हड़कम्प मच गया।

क्षेत्राधिकार पिपरी अमित कुमार ने डीजल चोरी की घटना पर बताया कि रविवार को सुनील कुमार यादव अन्नपूर्णा ढाबा द्वारा एक सूचना दी गई कि लगातार बीते दो रातों को उसके ढाबे के पास खड़े वाहनों से डीजल चोरी कर लिया जा रहा है। इस चोरी की सूचना पर थाना अनपरा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने मामले में छानबीन कर ही रही थी कि थाना क्षेत्र में एक मारुति 800 संदिग्ध अवस्था में दिखी।

जांच करने पर मारुति से 250 लीटर आसपास डीजल बरामद हुआ। साथ ही तीन अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों अभियुक्त चितरंगी मध्यप्रदेश के रहने वाले है। अभियुक्तों के पास से पाइप एक 12 बोर का तमंचा दो कारतूस बरामद हुआ है। सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।