Chandauli News: जौनपुर का तस्कर चढ़ा जीआरपी आरपीएफ के हत्थे, भारी मात्रा में कारतूस और आठ तमंचे बरामद.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म नंबर 1/2 पश्चिमी छोर से एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से आठ तमंचा, 28 कारतूस और दो चाकू बरामद हुए हैं। गिरफ्तार तस्कर असलहों की खेप बिहार से पश्चिम बंगाल ले जा रहा था।
मामले का खुलासा करते हुए सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि महाकुंभ के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में गुरुवार की भोर में तीन बजे के करीब जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में संयुक्त टीम प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पूर्वी छोर पर पहुंची।
यहां एक व्यक्ति संदिग्ध हाल में दिखाई दिया। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें 315 बोर के चार और 312 बोर के चार सहित आठ तमंचा, 315 बोर के 10 और 312 बोर के 8 सहित 18 कारतूस और दो चाकू बरामद हुए। पुलिस ने तस्कर को पकड़कर जीआरपी थाने ले आई।
पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मूलचंद विश्वकर्मा निवासी कंदरापुर थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर बताया। उसने बताया कि वह बिहार से असलहा खरीदकर विभिन्न प्रांतों में ले जाकर बेचता है। सीओ ने बताया कि असलहा तस्कर असलहों की खेप पश्चिम बंगाल के कोलकाता ले जा रहा था। तस्कर की गिरफ्तारी से अपराध की घटनाओं में कमी आएगी।