Sonbhadra News: एनटीपीसी परियोजना के भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 36 कच्चे और पक्के मकान जमीदोज.
Story By: संतोष सोनी, शक्तिनगर।
सोनभद्र। शक्तिनगर थाना अंतर्गत स्थित एनटीपीसी परियोजना की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए कच्चे और पक्के मकानों पर बुलडोजर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। बता दे की बिजली उत्पादन करने वाली एनटीपीसी परियोजना का 800×800 की 2 मेगावाट का विस्तारीकरण किए जाने को लेकर कार्य तेजी पर है। ऐसे में परियोजना द्वारा अवैध रूप स्थित 34 कच्चे और पक्के मकानों पर बुल्डोजर चलाकर जमीदोज की कार्यवाही की गई है।
इसके अलावा परियोजना के खाली 2 मकानों पर बुल्डोजर चलाया गया है। कार्यवाही को लेकर एसडीएम समेत तकरीबन दो सौ की संख्या में पुलिस बल समेत एनटीपीसी परियोजना के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। अपने घरों को जमीदोज होते देख बस्ती वालों के आसू भी कार्यवाही के दौरान छलक पड़े।
शक्तिनगर थाना अंतर्गत स्थित एनटीपीसी परियोजना की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए कच्चे और पक्के मकानों पर बुलडोजर ध्वस्ती करण की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। बिजली उत्पादन करने वाली एनटीपीसी परियोजना के एचआर नरेश कुमार का 800× 800 की 2 मेगावाट का विस्तरीय करण किए जाने को लेकर कार्य तेजी पर है।
ऐसे में परियोजना द्वारा अवैध रूप स्थित 34 कच्चे और पक्के मकानों पर बुल्डोजर चलाकर जमीदोज किया गया है इसके अलावा दो परियोजना के खाली 2 मकानों पर बुल्डोजर की कार्यवाही हुई है। कार्यवाही को लेकर एसडीएम समेत तकरीबन दो सौ की संख्या में पुलिस बल समेत एनटीपीसी परियोजना के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। बस्ती वाली अपने घरों को जमीदोज होते देख उनके आसू भी छलक पड़े।