Sonbhadra News: रेलवे ट्रेक पर मिला प्रधान के भाई का शव, जताई जा रही हत्या की आशंका.

Story By: उमेश कुमार सिंह, शक्तिनगर।
सोनभद्र।
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां बीती रात खड़िया प्रधान विजय गुप्ता के भाई रामजतन (58) पुत्र स्व गौरीशंकर की मृत अवस्था में शव मिला। खून से लथपथ शव को देखने से अंदेशा जताया जा रहा है कि प्रधान के भाई की हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर ठिकाने लगाकर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वही अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि खड़िया गांव में प्रधान के भाई का शव मिला है। शव मिलने की जानकारी तब हुई जब रेलवे ट्रैक के कुछ दूरी पर मृतक की बाइक मिली। सोमवार की रात 8 बजे परिजनों को जानकारी हुई कि रेलवे ट्रेक के पास मोटरसाइकिल खड़ी है। लेकिन भाई नहीं दिख रहा।

परिजनों ने मोटरसाइकिल के पास भाई की तलाश शुरू की तब कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक के बीचों बीच डेड बॉडी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और टीम भी मौके पर मौजूद रही, सभी आवश्यक चीजों को कलेक्ट किया जा रहा है और उसके अनुसार ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है उस बिंदु को भी देखा जा रहा है।