Sonbhadra News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्र की मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
म्योरपुर थाना क्षेत्र के बबनडीहा गांव स्थित एक ढाबा के समीप बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार काचन गांव निवासी नित्यानंद प्रजापति (14) पुत्र रामभजन प्रजापति रोजाना की भांति सोमवार को साईकिल से म्योरपुर कस्बे में स्थित एक स्कूल में पढ़ने जा रहा था। जैसे ही वह बबनडीहा स्थित ढाबा के पास पहुंचा था कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने उसे धक्का मार दिया। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद घायल छात्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। उधर छात्र की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि शादी के बारह साल बाद नित्यानंद काफी मन्नतों के बाद पैदा हुआ था। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन सहित फरार हो गया।