Chandauli News: यात्रा के दौरान यात्री की ट्रेन में मौत, बिहार से परिवार संग ट्रेन से दिल्ली जा रहा था यात्री.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। 13483 फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या एसी ए सीट नंबर 38 पर यात्रा कर रहे के 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के वार्ड नंबर-17 इंग्लिश बाजार, थाना इंग्लिश बाजार, जिला मालदा निवासी सुभमोर सिंह पुत्र पंचानन सिंह अपने पत्नी सनुश्री सिंह, ससुर अरविंद सिंह, बेटी सखीता सिंह के साथ नई दिल्ली इलाज के लिए जा रहे थे। यात्रा के दौरान सुभमोर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने इसकी सूचना कन्ट्रोल को दिया।

कन्ट्रोल की सूचना पर लोको अस्पताल के चिकित्सक मौके पर पहुंच कर यात्री का परिक्षण किया और यात्री को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक से मेमो जीआरपी को भेज दिया। मेमो के आधार पर जीआरपी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि यात्री इलाज के लिए नई दिल्ली जा रहा था। यात्रा के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।