Chandauli News: निजी स्कुल बस ने वृद्ध महिला को कुचला, महिला की मौके पर हुई मौत, मौके पर स्कुल बस छोड़कर चालक फरार.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव में तेज रफ्तार में रही एक निजी स्कूल बस की चपेट में आने से गुरुवार की प्रातः गुलाबी देवी 60 वर्ष नामक वृद्धा की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर स्थित स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान की बस सुबह के वक्त रसिया गांव में बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए लेने गई थी। इसी बीच गांव में जैसे ही बस पहुंची कि हैंड पंप से पानी लेकर आ रही मुरारी यादव की पत्नी गुलाबी देवी तेज रफ्तार में रही बस की चपेट में आ गई। जिससे कुचलकर उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।

घटना के बाद रसिया गांव का ही रहा चालक मौके की स्थिति भांपकर बस को घटनास्थल पर छोड़कर भाग निकला। तब तक ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं परिवार वालों की चीख पुकार मच गई।अन्य मामलो में मौके पर देर से पहुंचने वाली इलिया पुलिस वीआईपी स्कुल की बस होने के कारन सूचना मिलते ही इलिया पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

विदित हो कि कि अभी एक सप्ताह पहले एसआरबी स्कूल की बस पलटने से दर्जनों बच्चे घायल हो गए थे। घटना के कुछ ही दिन बाद स्कूल बस चालक की लापरवाही से वृद्ध महिला की मौत में स्कूली वाहन चालकों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। ऐसे ही स्कूली बस से आए दिन दुर्घटना होती रही तो बच्चों को बस द्वारा स्कूल भेजने में अभिभावकों के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।

इस संबंध में शहाबगंज थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि महिला की मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वही बस को कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। शीघ्र ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।