Sonbhadra News: लगातार बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न, लोगों का जीना हुआ दुर्भर.

Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
ओबरा तहसील और चोपन थाना क्षेत्र में हो रही रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कहीं जल भराव की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है तो कहीं कच्चा मकान का आशियाना तक गिर जा रहा है और तो और गांव में जाने वाली संपर्क मार्ग भी बरसात के पानी से और नदियों नालों की पानी से लबालब भरने की वजह से संपर्क मार्ग टूट गया है।

कनछ जाने वाले रास्ते पर आवागमन को लेकर बड़ी परेशानी हो रही है। जिससे स्कूली बच्चों और टीचरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चोपन नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में जल भराव की समस्या से रहवासियों को बड़ी समस्या सामने आ गई है। पानी की वजह से आवागमन में दिक्कत हो रही है। घुटने भर पानी में ही लोग जाने पर मजबूर है। लेकिन जिम्मेदार अपने कर्तव्य से पीछे भाग रहे हैं।

वहीं वार्ड 9 सभासद नागेंद्र यादव ने बताया कि जल्दी ही जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी। पानी की निकाषि के लिए मोटर लगाया जाएगा और पानी की निकाषि की परमानेंट व्यवस्था के लिए नापी हो चुकी है। नाली का निर्माण बरसात बीतने के बाद होगा।

जलभराव की मुख्य वजह पर नागेंद्र यादव ने बताया कि पहले क्षेत्र में सरकारी नाला हुआ करता था जिसपर अब मकान बना लिया गया है। इसी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती है और वार्ड में पानी भर जाता है। वहीं बशकटवा में कच्चा मकान गिरने से एक गरीब का आशियाना पूरी तरह टूटकर बिखर गया। घर में रखा हुआ अनाज से लेकर बर्तन और जरूरी सामान टूटे मकान में दब जाने से भारी नुकसान हुआ है।

पीड़ित संजय कुमार अपनी पत्नी प्रेमा देवी व चार बेटे के साथ पटवध के बसकटवां टोले में बने कच्चे मकान में रहते हैं। बरसात से उनकी पूरी गृहस्थी बिगड़ गई है। किसी तरह रात में परिवार ने पड़ोसी के घर रात गुजारी। पीड़ित संजय ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। बताया कि उसे सरकारी आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है। लेखपाल चन्दन शर्मा को फोन पर सूचना दे दी गई है।