Sonbhadra News: विवाहिता की निर्मम हत्या से सनसनी, फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य.

Story By: चंदन कुमार, जुगैल।
सोनभद्र। सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र महलपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता की निर्मम हत्या की वारदात की खबर मिली। खून से लटपथ शव को बंद कमरे से प्रधान और पड़ोसियों की मौजूदगी में खुलवाया गया। सरिता पटेल (35) पत्नी गणेश पटेल के पास जब जाकर देखा गया तो उसके सर पर धारदार हथियार के कई निशान थे।

हत्या की सूचना पर तत्काल फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य इकट्ठा करते दिखी। वही सूचना पर पहुंची जुगैल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पति के नदारद होने से हत्या की सुई मौके से फरार पति पर ही घूम रही है। मृतिका के तीन छोटी छोटी लड़कियां है जिसमे से दो स्कूल गई थी और एक पड़ोस में खेल रही थी।

स्कूल से आने पर मृतिका की बेटी शव देखते ही रोने लगी और रोते हुए ही बताया कि सुबह सब कुछ ठीक था और हम दोनों बहन तैयार होकर स्कूल चले गए। एक बहन छोटी है बो पास में ही खेल रही थी। घटना कब हुई इसकी जानकारी नहीं। वही सूत्रों से जानकारी मिली कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।