Chandauli News: डीडीयू जक्शन पर मालगाड़ी बेपटरी होने से अधिकारियों में मचा हड़कंप.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन से प्रयागराज के लिए चली मालगाड़ी का एक बोगी का चार पहिया गुरुवार की सुबह 11 बजे बेपटरी हो गया। मालगाड़ी के एक बोगी का बेपटरी होने की सूचना अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस घटना से यात्री ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा।

लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने बोगी को पटरी पर ला दिया। तब जाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। डीडीयू यार्ड में खड़ी मालगाड़ी बृहस्पतिवार की सुबह पौने 11 बजे प्रयागराज के लिए चली। मालगाड़ी पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या आठ को पार कर कुछ आगे चली।

तभी इंजन से चौथे वैगन के चारों चक्के पटरी से उतर गया। मालगाड़ी के चालक ने गुड्स ट्रेन के बेपटरी होने की सूचना कंट्रोल को दी। मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना से विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होते ही विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये।

सूचना पर दुर्घटना राहत यान भी मौके पर पहुंच गया। लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने बेपटरी बोगी को पटरी पर लाया। तब जाकर मालगाड़ी के रैक को आगे के लिए रवाना कराया गया। इस पूरी घटना में यात्री ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा।