Chandauli News: इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किया गया इको टूरिज्म सत्र का शुभारंभ.
Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काशी वन्य जीव प्रभाग की तरफ से चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार में इको पर्यटन सत्र का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया। भाजपा नेता डॉ प्रदीप मौर्य ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर स्कूली बसों को चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार भ्रमण के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता प्रदीप मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। तमाम जागरूकता कार्यक्रम, संगोष्ठी और ड्राई रन के माध्यम से इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। उपप्रभागीय वनाधिकारी सत्यपाल प्रसाद ने कहा कि चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार का गठन 1997 के वन अधिनियम 1972 के प्रावधानों के अंतर्गत किया गया।
वर्तमान में इसका क्षेत्रफल 9600 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस दौरान वन सभागार में आयोजित समारोह में क्षेत्रीय ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों को वन्य जीव, पशु पक्षी, जंगल और इको पर्यटन की जानकारी दी गई। इस दौरान योगेश कुमार सिंह, चंद्रप्रभा क्षेत्रीय वनाधिकारी, डिप्टी रेंजर आनंद दूबे, वन दरोगा ऋषि चौबे, रामचरित्र आदि मौजूद रहे।