Chandauli News: श्रमजीवी एक्स्रपेस में जीआरपी आरपीएफ ने सवा लाख रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। डाउन श्रमजीवी एक्स्रपेस ट्रेन के जनरल कोच में सीट के नीचे छिपाकर रखा गया सवा लाख रुपये मूल्य की अंग्रजी शराब बरामद हुई है। हरियाणा राज्य में बनी शराब की बोतलें 15 बैगों में छिपाकर सीट के नीचे रखा गया था। डीडीयू स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने चेकिंग के दौरान शराब बरामद किया।
डीडीयू जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ-जीआरपी का लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार की भोर में संयुक्त टीम ने डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच की जांच कर रहे थे। तभी सीट के नीचे लावारिश हाल में पड़े बैग दिखाई दिया। बैग की जांच करने पर उसमें अंग्रेजी शराब मिला। सीट के नीचे छिपाकर रखे गए कुल 15 बैग के बारे में पूछने पर किसी ने अपना नहीं बताया।
बैगों को बरामद कर जीआरपी थाने लाया गया। बरामद शराब की कीमत 1.25 लाख रुपये है। बताया कि शराब हरियाणा में बने हैं। श्रमजीवी एक्सप्रेस के जनरल कोच में अत्यधिक भीड़ होती है। आशंका है इसको देखते हुए तस्कर दिल्ली में शराब के बैग सीट के नीचे रखकर छिपा दिए होंगे। यहां जांच के दौरान शराब बरामद हो गए। कहा कि ट्रेनों से शराब तस्करी नहीं होने दी जाएगी।