Sonbhadra News: जंगल माफियाओं का आतंक, वन दरोगा पर जानलेवा हमला, सात पर केस दर्ज.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
दुद्धी थाना क्षेत्र के गोहड़ा गांव में जंगल माफियाओं ने वन विभाग के दरोगा पर हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की। घटना उस समय हुई जब वन दरोगा अरविंद कुमार तिवारी कटे हुए साखू के वृक्ष की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे दरोगा अरविंद कुमार तिवारी को सूचना मिली कि गोहड़ा गांव के अकेलवा टोला में साखू वृक्ष काटे जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में छानबीन शुरू की। रात होते-होते गोहड़ा गांव के पास उनकी मुलाकात लकड़ी के साथ 7 से अधिक संदिग्धों से हुई।
वन दरोगा ने आरोपियों से कटे हुए साखू के संबंध में पूछताछ की तो वे उग्र हो गए। आरोपियों ने लाठी-डंडों से दरोगा और उनके साथ मौजूद वाचरों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने गला दबाकर दरोगा की हत्या की कोशिश भी की। किसी तरह दरोगा जंगल में छिपकर अपनी जान बचाये। दरोगा अरविंद तिवारी ने बताया कि हमलावरों में विन्धाचल कनौजिया (55), हरिचरन यादव (55), तपेश्वर यादव (32), भगवान दास (38), प्रदीप यादव (32), धर्मजीत गोड़ (50), और कुलदीप यादव (30) शामिल थे। हमले में वाचर प्रभास, लक्ष्मी नारायण, बुद्धी नारायण, अवध बिहारी और शिवप्रसाद भी घायल हो गए।
शुक्रवार को घायल वन कर्मी अपने डिप्टी रेंजर बभनी के साथ दुद्धी थाना पहुंचे और तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया और घायलों को मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वन विभाग के अधिकारियों ने घटना को जंगल माफियाओं की हिम्मत का नतीजा बताया। विभाग ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने वन कर्मियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की भी बात कही है।