उत्तर प्रदेशपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिकसोनभद्र
Sonbhadra News: ईवीएम व वीवी पैट गोदाम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ईवीएम व वीवी पैट गोदाम का शुक्रवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मासिक निरीक्षण कर गोदाम की सुरक्षा के साथ ही आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने गोदाम में लगे सीसीटीवी के माध्यम से बारी-बारी से ईवीएम व वीवी पैट के कक्षों की स्थिति का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षा बलों के संबंध में जानकारी लिया। उन्होंने गोदाम परिसर के आस-पास के झाड़ियों का कटान व साफ-सफाई कराने का निर्देश संबंधितों को दिया। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।