उत्तर प्रदेशक्राइमपूर्वांचल न्यूज़सोनभद्र
Sonbhadra News: जिला मलेरिया अधिकारी के कार्य प्रणाली पर सवाल, सीएम पोर्टल पर शिकायत.

Story By: संगम पांडेय, रॉबर्ट्सगंज।
सोनभद्र।
जिले में एक ही पद पर वर्षों से तैनात जिला मलेरिया अधिकारी के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे है। सीएम पोर्टल पर एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराते हुए जिला मलेरिया अधिकारी के चल व अचल संपत्ति की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। आरोप है कि जिले में जिला मलेरिया इंस्पेक्टर के पद पर तैनात पीके सिंह एक दशक से अधिक समय से कार्यरत है।

उनके द्वारा अवैध रूप से अब तक लाखों करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की गई है। दावा किया गया है कि यदि जिला मलेरिया अधिकारी के चल व अचल संपत्ति की उच्च स्तरीय जांच करा दी जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।