Sonbhadra News: ट्रेक के किनारे खड़ी महिला अचानक ट्रेन की चपेट में आई, मौके पर ही मौत.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास सुबह करीब 7:00 बजे ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो होने की घटना सामने आई है। जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। मृतक महिला की पहचान तविता स्मिथ (40) पत्नी मालवेल स्मिथ के रूप में हुई। महिला हिंडालको कॉलोनी सेकेंड प्लांट N टाईप के रूप में रहती थी।

स्थानीय लोगों की माने तो महिला काफी देर से रेलवे ट्रैक के पास घूम रही थी। शायद ट्रेन का इंतजार कर रही थी। जैसे ही ट्रेन की आवाज सुनी। अचानक रेलवे लाइन की तरफ चल पड़ी। तभी रेणुकूट साइड से जोगीडीह की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को फोन किए जाने पर मौके पर पहुंची रेणुकूट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।