Chandauli News: ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगो की मौत, एक वृद्ध का कटा पैर, मृतकों की शिनाख्त में जुटी पुलिस.

Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू।
चंदौली। डीडीयू गया रेल रूट पर बुधवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक यात्री का पैर कट गया। मानस नगर पोस्ट के आरपीएफ जवानो ने घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सैयदराजा और सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पहली घटना बुधवार को लगभग दो बजे हुई। सैयदराजा और कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 645/18 के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना पाकर मानस नगर पोस्ट के आरपीएफ मौके पर पहुंचे। आरपीएफ के अनुसार व्यक्ति की मौत घंटों पहले हो चुकी थी। उसके शरीर से बदबू आ रही थी। मृतक के शरीर पर छीटदार लाल रंग का शर्ट एवं स्लेटी रंग का कार्गो पेंट रहा। मृतक के शर्ट पेंट की जेब से कुछ नहीं मिला।

काफ़ी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। देर शाम पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। इसके पहले चंदौली और गंजख़्वाजा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 659/03-05 के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने के पहले ट्रैक से कई ट्रेन गुजर चुकी थी। इससे शव पूरी तरह क्षत विछत हो गई। आरपीएफ की सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। वहीं देर शाम डीडीयू स्टेशन के इंटर केबिन के पास अप लाइन पर बुधवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध का दाहिना पैर कट गया।

सूचना पाकर आरपीएफ मानस नगर पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक ह्रदय नारायण की सूचना पर रात साढ़े नौ बजे एंबुलेंस से घायल वृद्ध को रेलवे लोको मण्डलीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉ लवली ने प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इस बाबत मानस नगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसे लोकल पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया। वही एक वृद्ध का पैर कटने से रेलवे लोको अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक ईलाज के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।