Sonbhadra News: दहेज हत्या के आरोपी पति समेत तीन गिरफ्तार, फंदे से झूलती मिली थी नवविवाहिता काजल.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र में मृतिका काजल के पिता द्वारा दिये गए तहरीर के आधार पर पति गोविंद चंद्रवंशी, देवर छोटू उर्फ रविरंजन और ससुर अशोक चंद्रवंशी को कोन पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार गोविंद की 19 वर्षीय पत्नी काजल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला था। घटना के बाद मृतिका के परिजनों में हडकंप मच गया था। मृतक के पिता ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया था कि मेरी पुत्री काजल की हत्या उसके पति गोविंद, देवर छोटू व ससुर अशोक चंद्रवंशी ने दहेज को लेकर की है। आरोप को म गम्भीरता से लेते हुए कोन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपी को मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय भेज दिया। बता दें कि गोविंद की शादी तीन महीने पहले ही दुद्धी निवासी काजल से हुई थी। जिसका शव संदिग्ध परिस्थिति में 4 सितंबर को ससुराल बोदार में फंदे से झूलते हुए मिला था। जिसके बाद हत्या कर लटकाने का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया था।
इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि दहेज हत्या के तीनों आरोपी गोविंद, छोटू व अशोक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।