Sonbhadra News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचनरवा अपनी दुर्दशा पर बहा रहा आंशु, विभागीय उपेक्षा आई सामने.

Story By: राजन जायसवाल, कोन।
सोनभद्र।
विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कचनरवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचनरवा महीनों से एनम विहीन है। व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग लचर रवैया अपनाया हुआ है। मामला कई दिनों से सामने आने पर भी विभागीय उपेक्षा से इनकार नहीं किया जा सकता। एनम के न रहने से आदिवासी क्षेत्रों में टीकाकरण से लेकर गर्भवती महिलाओं का प्रसव प्रभावित है। साथ ही अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को भी लेकर संबंधित लचर रवैया दिखाने से बाज़ नहीं आ रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचनरवा एनम विहीन विहीन होने के कारण कचनरवा बागेसोती ,कुड़वा, बड़ाप् असनाबांध, किशनपुर वा, पीपरखाड़, केवाल, भालूकुदर, गीधिया के साथ अन्य क्षेत्रों के लोगों को प्रसव या टीकाकरण कराने हेतु अन्यत्र जाना पड़ रहा है।

मामल सामने आने के बाद जिला पंचायत सदस्य छविंद्र नाथ चेरो व भाजपा मंडल कोन कार्य समिति सदस्य शिवनारायण सिंह उरांव ने बताया कि यह सिलसिला कई महीनों से चलता आ रहा है जिससे बच्चों का टीकाकरण व महिलाओं को प्रसव का प्रसव कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। तथा जरूरत से ज्यादा जेब ढीला करना पड़ रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचनरवा के चिकित्सक डॉक्टर एस.के. वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मेरे पास नहीं है और न ही मेरे पास किसी प्रकार की कोई लिखित सूचना दी गई है। फिलहाल मामले में एनम द्वारा स्पष्टीकरण नहीं मिल पाया है। लोगों ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल एनम की व्यवस्था व संबंधित एनम को निष्कासित कराना सुनिश्चित की जाए।