Chandauli News: लहूलुहान अवस्था में विद्यालय में मिला विद्यालय संचालक का पुत्र, इलाज के दौरान मौत, घटना से सनसनी.
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव में उदित नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालक के बेटे का संदिग्ध परिस्थितियों में विद्यालय परिसर में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी।
युवक की खोजबीन के दौरान काले में पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में युवक को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रॉमा सेण्टर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी एक अनुसार वाराणसी के डोमरी गांव निवासी अशोक पटेल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव में स्थित उदित नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का संचालन करते है। उनका बड़ा पुत्र 35 वर्षीय रोहित प्रताप सिंह भी उसी विद्यालय में पढ़ाता था। शुक्रवार के सुबह लगभग दस बजे रोहित प्रताप सिंह अचानक घर से निकल गया। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान होने लगे और रोहित की खोजबीन में जुट गए।
इस बीच रोहित के दो भाई उसकी तलाश करते करते विद्यालय में पहुंच गए। दोनों ने देखा कि रोहित खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। दोनों भाई रोहित को लेकर घर पहुंचे और निजी चिकित्स्क से इलाज कराया। लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ी देख उसको परिजन वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों में रोहित को मृत घोषित कर दिया। रोहित की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सुबह जानकारी होते ही घटना स्थल पर सीओ पीडीडीयू नगर आशुरोष, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह फोरेंसिक टीम से साथ सेमरा गांव स्थित कॉलेज पहुंचे। इस बीच फॉरेसनिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलन किया। इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव से सुचना मिली कि उदित नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक युवक गंभीर अवस्था में मिला।
जिसको उसके परिजन उपचार हेतु ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां उपचार के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई प्रचलित है। मृतक के परिजनों के साथ चंदौली पुलिस की संवेदनाये है। मौके पर शांति व्यवस्था सामान्य है।