उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौलीपूर्वांचल न्यूज़
Chandauli News: अराजकतत्वों ने दुकान में लगाई, दूकान में रखा ज्यादातर सामान जलकर खाक.

Story By: पूर्वाचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां में सोमवार की देर रात को गुमटी नुमा दुकान में अराजक तत्वों ने आग लगा दी । जिससे दूकान में रखा ज्यादातर सामान जल गया । जानकारी के नौसार चहनियां के रहने वाले दीपक जायसवाल की चहनियां प्राथमिक बिद्यालय के पास खाने पीने का बिस्कुट, नमकीन इत्यादि का गुमटीनुमा दूकान है । जिससे दीपक अपने परिजनों का जीविकोपार्जन करता था । बीती रात किसी अराजक तत्व ने दुकान में आग लगा दी । जिससे दूकान में रखा ज्यादातर सामान जल गया । आसपास के लोगो ने दुकानदार को सूचना देने बाद किसी प्रकार से आग पर काबू पाया । दुकानदार ने घटना के संबंध में बलुआ थाने में सूचना दिया