Chandauli News: गंगा स्नान करने गये वृद्ध की गंगा में डूबने से मौत, घाट किनारे मिले कपड़े से हुई जानकारी, 24 घंटे बाद शव बरामद.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के निधौरा गंगा घाट पर सोमवार की सुबह स्नान करने गये 70 वर्षीय शब्बीर अंसारी गंगा में डूब गये । इस बात का पता तब चला जब वे घर नही पहुंचे और उनका कपड़ा व अन्य सामग्री गंगा घाट पर मिला । पुलिस ने रात तक गोताखोर लगवाकर तलाश किया किन्तु पता नही चल पाया । मंगलवार को 24 घण्टे बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को बरामद कर लिया।

नादी गांव के रहने वाले शब्बीर व उनका परिवार मजदूरी करके परिजनों का जीविकोपार्जन करते थे । शब्बीर प्रतिदिन गंगा स्नान करने जाते थे । सोमवार की सुबह 10 बजे स्नान करने गये । दोपहर होने तक जब वे नही लौटे तो परिजन व अन्य लोग पूरे गांव, आसपास, सगे सम्बन्धियो से पूछताछ किया। लेकिन उनका पता नही लगने पर गांव के कुछ लोगो को शंका हुई तो गंगा किनारे पहुंचे।

जहां गंगा घाट पर उनका कपड़ा व अन्य सामग्री मिला । परिजनों ने मारूफपुर पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला को सूचना दिया । जो मौके पर पहुचकर प्राइवेट गोताखोरों की मदद से रात तक तलाश किया । मंगलवार को भी गोताखोरों की मदद से तलाश किया जा रहा है । मंगलवार की देर शाम धानापुर थाना क्षेत्र से गंगा से मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। पत्नी गुलशन बानो, एकलौते पुत्र उस्मान का रोकर बुरा हाल है ।

इस संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि धानापुर थाना क्षेत्र के रामपुर घाट पर मंगलवार की देर शाम शव को बरामद कर लिया गया है। परिजनों द्वारा पोस्टमॉर्टम से इंकार करने पर आवश्यक विधिक कार्यवाई कर मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।