Chandauli News: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बम निरोधी दस्ता और डॉग स्क्वायड के साथ डीडीयू जक्शन पर चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार की रात राजकीय रेलवे पुलिस ने मुगलसराय कोतवाली पुलिस, बम निरोधी दस्ता और डॉग स्क्वायड के साथ डीडीयू स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने आठों प्लेटफार्म, ट्रेनों और सर्कुलेटिंग एरिया में चप्पे चप्पे को छान मारा। इस दौरान यात्रियों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।
सावन माह में डीडीयू रेलवे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद घुसपैठियों की आशंका को देखते हुए डीडीयू रेलवे स्टेशन को संवेदनशील माना गया है।
इन सबको देखते हुए जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह की देख रेख में सोमवार की रात मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड के साथ आठों प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, फुटओवर ब्रिज, यात्री हाल, रिजर्वेेशन काउंटर, बाइक और साइकिल, कार स्टैंड, विक्रम और ऑटो स्टैंड की सघन तलाशी ली गई।
साथ ही बैंकों के एटीएम, पार्सल आदि की भी जांच की गयी।इस दौरान यात्रियों से किसी प्रकार के लावारिश वस्तु के दिखने पर उसे हाथ न लगाने और इसकी सूचना जीआरपी को देने का आह्वान किया।
यात्रा के दौरान सावधान रहने और किसी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर इसकी सूचना जीआरपी को देने का आह्वान किया। जीआरपी निरीक्षक ने कहा कि इस तरह के चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।