Sonbhadra News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार प्रधान पति गंभीर रुप से घायल, रेफर.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चननी के प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार (30) अपने बाइक से रविवार को लगभग 2.30 बजे चननी से कोन बाजार आ रहे थे कि कोन की ओर से जा रहा तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से बाइक सवार संतोष को जोरदार धक्का लगने से संतोष गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में ग्रामीणों ने कोन अस्पताल लाया, जहां गम्भीर स्थिति देख डाक्टर ने जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिये।

जानकारी के अनुसार प्रधान पति बाइक से कोन बाजार आ रहा था कि कोलुआनार बंधी के पास कोन की ओर से जा रहा अज्ञात बोलोरो के धक्का लगने से संतोष का एक पैर टुट व सर में गम्भीर चोट लगने की बात बताई गयी। डा. जे.पी. सिंह ने बताया कि संतोष कुमार के एक पैर की हड्डी टूट गयी है, वहीं सर में भी गम्भीर चोटें आयीं है। जिसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि गाड़ी बोरोरो की पहचान कर पकड़ लिया गया है। घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है।