उत्तर प्रदेशगाजीपुरचंदौलीजिलेदिल्लीपूर्वांचल न्यूज़बिहारमथुराराजस्थानराज्यराष्ट्रीयवाराणसीस्पोर्ट्स

Chandauli News: जिले में पहली बार सीबीएसई नेशनल गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता-2024 का आयोजन कर जेएस पब्लिक स्कूल ने बढ़ाया जनपद का मान.

Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।

चंदौली। जनपद को एक बार फिर गौरवान्वित होने का अवसर मिला है। जिसका जरिया एक बार फिर पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र में 2012-13 में स्थापित जे एस पब्लिक स्कूल बना है। जनपद में पहली बार सीबीएसई नेशनल गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता-2024 का आयोजन कर जेएस पब्लिक स्कूल ने अति पिछड़े जनपद का नाम राष्ट्रीय पटल पर लाने का प्रयास किया है। 2019 में पुर्ण इंटरमीडिएट सीबीएससी की मान्यता प्राप्त कर जे एस पब्लिक स्कूल अपने अनुशासन और सर्वोच्च कार्य प्रदर्शन के द्वारा सीबीएससी का दिल जीत लिया।

जिसके परिणाम स्वरूप लगातार तीसरे वर्ष इस विद्यालय को प्रतियोगिता कराने के लिये चुना गया। यह विद्यालय के लिये गौरव की बात है। यह विद्यालय अपने पठन-पाठन व अनुशासन के लिये जाना जाता है। ये प्रतियोगिता 14 अक्टूबर 2024 को प्रारम्भ हुई जो 17 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। एक वर्ष पूर्व भी जे एस पब्लिक स्कूल ने नेशनल बालीबाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर जनपद का नाम रौशन किया था। पिछले साल आयोजित प्रतियोगिता में चार विदेशी टीमों ने हिस्सा लिया था। इस बार के प्रतियोगिता में 06 विदेशी टीम हिस्सा ले रही हैं।

सीबीएसई नेशनल गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता- 2024 का शुभारंभ सोमवार को पीडीडीयू नगर के सीओ डिप्टी एसपी आशुतोष ने ध्वजारोहण कर और मशाल जलाकर किया। मुख्य अतिथि को प्रतियोगिता में शामिल समस्त टीमों के प्रतिभागियों द्वारा परेड कर सलामी दी गई। इस दौरान बच्चों के अंदर जोश और आनंद भरने के लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी के द्वारा विद्यालय बच्चो के बच्चों और प्रतियोगियों को ढेर सारी बधाइयां दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। साथ ही एक अति सुंदर बात के द्वारा उन्हें आशा व विश्वास दिलाया गया “क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत, मय संघर्ष पथ पर जो मिले ये भी सही वो भी सही” ।

विद्यालय के संरक्षक डॉ विधु भूषण सिंह ने विद्यालय की व्यवस्था और उसके निरंतर प्रगति के प्रयास के विषय में बताया। विद्यालय के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष भी हैं, उन्होंने बच्चों में जोश भरने का काम किया। ऑब्जर्वर के द्वारा बच्चों को शपथ ग्रहण कराया गया और खेल को शालीनता के साथ खेलने के लिए निर्देश दिए गए।

विद्यालय के निदेशक रजनीश सिंह जी ने मुख्य अतिथि को बुके व अंगवस्त्रम् और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। नेशनल बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024 में भारत वर्ष से 23 टीमें तथा 6 अंतर्राष्ट्रीय टीमें कतर, ओमान व शारजाह से आई हुई हैं। जिनके 300 प्रतिभागी और उनके 60 कोच व टीम मैनेजर मौजूद हैं। जिनके रहने, खाने-पीने की व्यवस्था जे एस पब्लिक स्कूल में ही की गई है।

प्रतियोगिता के पहले दिनअंडर 14 विद्या प्रतिष्ठान सोलापुर के साथ शारजांह इंडियन स्कूल घुबैबा, डेफोडिल्स के साथ जेएस पब्लिक स्कूल चंदौली 1-5 से आगे रही। सेंट जेवियर्स पंजाब के साथ शारजांह इंडियन स्कूल घुबैबा, 8-00 से अपनी बढ़त बनाए रखी। अंडर- 17 में बाल भवन पब्लिक स्कूल दिल्ली के साथ शारजांह इंडियन स्कूल घुबैबा 07-01 के से आगे रही।

इंडियन स्कूल ओमान के साथ आर्मी पब्लिक स्कूल ओडिशा 04-08 से विनर रहीं। वहीं एसबीआईओए तमिलनाडु के साथ केएन मोदी ग्लोबल गाजियाबाद 04-13 से आगे रहीं। अंडर-19 डीडीपीएस संजय नगर गाजियाबाद के साथ, कवि भारती विद्यालय चेन्नई 07-07 से बराबर रहे ।

पीएसएसबी एकेडमी कर्नाटका के साथ बिरला पब्लिक स्कूल कतर 18-00 से अपने पक्ष में किया व मार्डन स्कूल बिहार के संग अमृत इण्डो कैनेडियन स्कूल लुधियाना को 15-08 से परास्त किया। सवाई भवानी सिंह राजस्थान के साथ सिटी प्राईवेट स्कूल यूएई ने राजस्थान को वॉकओवर देकर जीत दिलाई। इण्डियन स्कूल ओमान के साथ कवि भारती विद्यालय चेन्नई ने 03-15 मैच को अपने पक्ष में किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!