Sonbhadra News: गड्ढा युक्त सड़कों को लेकर सपाइयों का अनोखा प्रदर्शन, दंडवत प्रणाम कर डीएम को जगाने का किया प्रयास.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
सोनभद्र में मुख्यमंत्री की गड्ढा मुक्त सड़कों के आदेश की धज्जियां उड़ाने और डीएम की उदासीनता की वजह से जर्जर मार्ग का उद्वार नहीं होने का आरोप लगाकर सपाइयों में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। हालांकि सलैयाडीह-कोन और कचनरवा-कोन संपर्क मार्ग का जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने आकस्मिक निरिक्षण कर उठ रहे सवाल पर विराम लगाया।

लेकिन सपाइयों का आरोप है कि कलेक्ट्रेट में मुख्यालय स्थित सड़कों का बुरा हाल है। जिसको लेकर तमाम विभग के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से सड़क बनाने को लेकर गुहार लगाई जा चुकी है। फिर भी गड्ढा युक्त सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जा सका। लगातार मांग करने से अजीज आकर गड्ढा युक्त सड़कों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अनोखा प्रदर्शन अख्तियार किया।

कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम कार्यालय के सामने दंडवत प्रणाम कर डीएम को जगाने का सपाइयों ने काम किया। साथ ही जर्जर सड़क मार्ग की तरफ डीएम का ध्यान आकर्षित करने के लिए हनुमान चालीसा भी पढ़ा। इस दौरान सपाइयों ने ज्ञापन भी सौंपा।

समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव प्रमोद यादव ने कहा डीएम साहब आखिर क्यों नहीं सुनते हैं जनता पीड़ा। जबिक मुख्यालय पर जर्जर सड़क को लेकर लगातार बच्चे चोटिल हो रहे हैं। उसी रास्ते से डीएम, एसपी, मंत्री व जनप्रतिनिधियों आते जाते हैं।

लेकिन जनता की पीड़ा को समझने वाला कोई नहीं और इसी रास्ते पर सरकारी विद्यालय से लेकर प्राइवेट विद्यालय और हॉस्पिटल तक है। लेकिन जनता की पीड़ा समझने वाला कोई नहीं है। जबकि डीएम साहब को लगातार अवगत कराया गया है, मुख्यालय की जर्जर सड़कों को लेकर लेकिन डीएम साहब उदासीन बने है। जर्जर सड़कों को लेकर सरकार को जगाने के हम लोग यहां पर दंडवत प्रणाम करके डीएम साहब को जगाने का काम किया है।

प्रमोद यादव ने कहा यह जो जर्जर सड़के है, उसे तत्काल ठीक कराया जाए नहीं तो समाजवादी पार्टी एक हफ्ते के अंदर बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। एक बात ये भी सत्य है कि जर्जर सड़के एक सौगात है। मुख्यमंत्री जी जो बोलते हैं गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। जब-जब मुख्यमंत्री का यह आदेश आता है तो अधिकारियों का चांदी हो जाती है। गड्ढा युक्त सड़कों को सिर्फ पट्टी मार कर गड्ढा मुक्त कर दिया जाता है। लेकिन 2 दिन के अंदर उखड़ जाता है।

जर्जर सड़के बनाने का अधिकारियों को एक उपहार स्वरूप अवसर मिल जाता है यहां के अधिकारियों को। सपाइयों ने दो टूक कहा लगता है कि मुख्यमंत्री जी का आदेश का पालन नहीं हो रहा है। इस बार ज्ञापन तो दे दिया है एडीएम साहब को। लेकिन अगर सड़क नहीं बनी तो जनता जनार्दन के साथ जनता के हित को लेकर अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के लोगों का काफिला रोकने का भी काम समाजवादी करेंगे।