Sonbhadra News: हेरोइन तस्करी के आरोप में दंपति गिरफ्तार, हेरोईन की अनुमानित कीमत 25 लाख.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
शाहगंज थाना क्षेत्र से एसओजी और शाहगंज पुलिस को उसरी कला गांव से बड़ी सफलता हाथ लगी है। हेरोइन तस्करी के आरोप में दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गिरफ्तार दंपति के घर से 250 ग्राम हेरोईन बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में शाहगंज थाना पर मु.अ.सं.- 77/2024. धारा 8/21/27A/29 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणों के विरुद्ध टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ताहौर अली उर्फ तहउअर (28)अली पुत्र इस्लाम और कुरैसा बेगम (26) पत्नी ताहौर अली अली निवासी ग्राम उसरी कलां थाना शाहगंज जिला सोनभद्र ने बताया कि अहरौरा और गाजीपुर के हेरोइन तस्कर शीबा उर्फ साजिया पुत्री सेराज अहमद पत्नी जमशेद के यहां से थोक में लाता हूं और पांच, दस, बीस और पच्चीस ग्राम में खरीदने वालों को बेच देता हूं। जब पैसा मिलता है तो शीबा अपने तथा अपने हेरोइन के कारोबार में शामिल फरमान खान पुत्र मुहम्मद अहमद खान के खाते में मंगा लेती हैं।