Story By: अनुज जायसवाल, बीजपुर।
सोनभद्र।
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा डोडहर में शुक्रवार को मछली मारने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोग झुलस गए। जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन का इलाज धन्वन्तरि हॉस्पिटल में जारी हैं। ग्राम प्रधान डोडहर केपी पाल ने बताया कि प्रेमचन्द्र और रामचंद पुत्रगण रामगोबिंद तथा धीरज पुत्र शोभ नाथ निवासी मिटीहिनी रिहंद जलाशय में मछली मारने गए थे तभी अचानक गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
वहां काम करने वाले लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।मौके पर पहुंचे परिजनों ने तीनों की हालत देख सन्न रह गए। आनन फानन में लाद फांद कर परिजनों ने एनटीपीसी रिहंद के धन्वंतरी चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सको ने प्रेमचंद उम्र 19 को मृत घोषित कर दिया। वही रामचंद को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
तीसरे युवक धीरज कुमार का प्राथमिक इलाज करके छुट्टी दे दी गई। दूसरी घटना शुक्रवार को ही आकाशीय बिजली से रामानुज पाल उम्र 56 पुत्र भगत पाल निवासी डोडहर टोला बेलौहा अपने घर पर काम कर रहा था कि इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह भी झुलस गया। परिजन तत्काल एनटीपीसी के धनवंतरी चिकित्सालय ले गए जहां उनका भी इलाज कर छुट्टी दे दी गई।