Sonbhadra News: गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग बुझाने में शिक्षामित्र और प्रभारी आंशिक रूप से घायल.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
विकास खंड नगवा के भैरोपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार तकरीबन 11 बजे मिड-डे मील का खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव की वजह से पाईप में आग लग गई। विद्यालय में मौजूद प्रभारी मेघा सौनकिया और शिक्षामित्र ज़ालिम यादव आग बुझाने के चक्कर में आंशिक रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज़ के लिए लाया गया।
घण्टे की इलाज़ के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। गौरतलब है कि विद्यालय में पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्तीकरण करके नयी बिल्डिंग बन कर तैयार है लेकीन हैड ओवर न होने से एक अतिरिक्त कक्ष में आफिस और मिड-डे मील का बंदोबस्त चल रहा है। विद्यालय के बच्चें बाहर पेड़ के निचे बैठ कर पढ़ाई करते हैं और बरसात के समय सभी बच्चें भी उसी अतिरिक्त कक्ष में बैठते हैं। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं खंड शिक्षाधिकरी नगवां बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गैस के पाइप में आग लग गई थी, लेकिन इससे किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई। जिले के आलाधिकारी से बात हो रही है जल्द ही नयी बिल्डिंग हैडओवर हो जाएगी।