Chandauli Video: ऑपरेशन के बाद गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर नर्स फरार, सपा नेता का निकला अस्पताल, परिजनों ने किया हंगामा.

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क।
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत गांव में पीडीडीयू नगर वाराणसी मार्ग पर स्थित मेडविन अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। रसूखदार सपा नेता का अस्पताल होने के कारन कई छुटभैया सपा नेता मौके पर पहुंचे और मामले को सम्हालने में जुट गए।
वहीं हंगामे की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि परिजनों से तहरीर लेकर कार्यवाई में जुट गयी। हालांकि मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। वही महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।

जानकारी के अनुसार मिर्ज़ापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के बेलबीर की निवासी 34 वर्षीया अनीशा साहनी 8 माह की गर्भवती थी। वह कई दिनों से अपनी बहन के घर सुजाबाद में रह रही थी और रूटीन चेकअप के लिए मेडविन हॉस्पिटल जाया करती थी। शुक्रवार को भी अपनी बहन की लड़की नेहा के साथ चेकअप कराने मेडवीन अस्पताल गई।

अस्पताल में चेकअप के दौरान उसे समस्या आने लगी। जिसके बाद आनन फानन में डॉक्टरों ने उसका समय से पहले ही ऑपरेशन कर दिया। इससे अनीशा साहनी की हालत बिगड़ने लगी। उसी स्थिति में एंबुलेंस मंगा कर जांच कराने के लिए कहीं ले गए। परिजनों के पूछे जाने पर बताया गया कि जांच कराने ले जा रहे हैं।

वापस हॉस्पिटल पहुंचने पर उन्होंने अनीशा साहनी के साथ आई नेहा को यह कहकर वापस कर दिया कि आपके मरीज की हालत नाजुक है। इसे किसी और हॉस्पिटल ले जाए। ऐसा ऐसा सुनकर नेहा ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजनों के हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही अनीशा साहनी की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारन अनीशा की मौत हो गई।

परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस घटना के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन के हाथ पांव फूलने लगे। पहले से मौजूद उपचार करा रहे मरीजों की छुट्टी कर दी गई और अस्पताल के डॉक्टर और नर्स मौके से फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि असप्तामे मौजूद लोगो ने उनके साथ मारपीट भी की। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में एक दर्जन डॉक्टरों का नाम लिखा गया है।

अस्पताल का लाइसेंस नहीं है और नाही कही रजिस्ट्रेशन के बारे में लिखा गया है। बिना मरीज के परिजनों को बताये मरीज का ऑपरेशन कर दिया गया। चुकी अस्पताल जिले के एक सपा नेता का है जिसको उसकी पत्नी संचालित करती है। बवाल काटते समय सपा के कई नेता हॉस्पिटल के अंदर और बाहर रहे। जिन्होंने परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं मृतक के पति से समझौता करने का दबाव बनाने लगे।

हंगामे की सुचना मिलते ही मुग़लसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझते हुए लोगों को कार्यवाई का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। पूरी घटना में परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल किसी सपा नेता के रिश्तेदार का है। इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कार्यवाई शुरू कर दी गयी है। वही डॉक्टरों का पैनल गठित कर जांच के लिए रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही है।