उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलेपूर्वांचल न्यूज़प्रशासनिक

Chandauli News: डीएम ने सीओ चकबंदी को लगाई फटकार, न्यायालय से गायब रहकर धन उगाही करने का अधिवक्ताओं ने की थी शिकायत.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।  

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फूंडे की अध्यक्षता में शनिवार को जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चकिया तहसील सभागार में किया गया। चकिया तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 138 प्रार्थना पत्र पड़े। इसमें मात्र एक प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया जा सका ।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण दास के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने चकबंदी के सीओ शशिप्रकाश के पिछले छह महीने से न्यायालय से गायब रहने, घर बैठकर वादकाकारियों से धनउगाही करने, चपरासी से मुकदमे की तारीख जारी कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने चकबंदी सीओ को मौके पर बुलाकर फटकार लगाते हुए कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया।

नेवाजगंज गांव के किसान अरविंद सिंह बबलू ने हाई टेंशन के तार से जले गेहूं की फसल का मुआवजा दिलाए जाने, गरला निवासी किसान धीरज श्रीवास्तव ने प्राइमरी स्कूल के पास में रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाने, सिंचाई विभाग की मनमानी का आरोप लगाया। रसिया गांव निवासी हरसेवक ने कर्नीघाट में वन विभाग द्वारा कराई गई 50 से 60 हेक्टेयर भूमि में रोपावनी में लगे पेड़ों को काटकर अवैध तरीके से खेती किए जाने से संबंधित ज्ञापन दिया।

जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी चकिया को मामले की जांच करने के निर्देश दिये। वहीं नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार कबीर नगर के सभासद केसरी नंदन ने घटमापुर में बने सरकारी आवासों में किए गए अवैध अतिक्रमण को खाली कराने की मांग की। पुरानाडीह गांव के वनवासी प्रदर्शन करते हुए समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से गांव सभा की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया गया है।

वनवासियों ने ग्राम सभा की भूमि व नवीन परती की भूमि पर पट्टा देने की मांग की। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा, डीपीआरओ नीरज सिंहा, सीओ चकिया राजीव सिंह सिसोदिया, चकिया खंड विकास अधिकारी विकास सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!