Sonbhadra News: 8 फ़ीट लम्बा अजगर देखकर ग्रामीणों में दहशत, घण्टों मशक्कत के बाद काबू में आया अजगर.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
घोरावल में शुक्रवार की रात पंचायत भवन पनौली के पास 8 फ़ीट लम्बा अजगर देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची। और वन विभाग को सूचित किया गया। इस दौरान आननफानन में रॉवर्ट्सगंज से वन क्षेत्राधिकारी श्रद्धा तिवारी ने टीम गठित कर पनौली भेज दिया। रात आठ बजे मौके पर पहुंची टीम अजगर को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ने आई।

बता दे कि पंचायत भवन के पास से कुछ लोग गुजर रहे थे। तभी बच्चों की निगाह रेंग रही बड़ी चीज पर पड़ी तो टॉर्च जला कर देखा तो सभी के होश उड़ गए। लंबा अजगर दिखाई पड़ा। यह बात गांव मे आग की तरफ फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ अजगर को देखने के लिए जुट गई।

चौकीदार राजेंद्र प्रसाद और ग्राम प्रधान राजकुमार समेत ग्रामीण मौके पर गए। सूचना पीआरबी मौके पर पहुंची। पुलिस ने वन विभाग घोरावल को अवगत कराया। एक दूसरे से संपर्क करते हुए वन विभाग घोरावल ने जिला मुख्यालय पर वन विभाग को सूचित किया। वहां से रात के वक्त पनौली पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा और उसे सुरक्षित पहाड़ में छोड़ दिया।