Chandauli News: बारिश बंद होते ही बांधो के फाटक हुए बंद, सिचाई विभाग के अधिकारीयों ने किया बांधो का निरिक्षण, लोगो ने ली राहत की सांस.

Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील।
चंदौली l चकिया क्षेत्र में बारिश रुकते ही बांधों की स्थिति सामान्य हो गई है। बुधवार को मुसाखांड बांध से लतीफशाह में छोड़े जाने वाले पानी को पूरी तरह से रोक दिया गया है और बांध के सभी फाटक बंद कर दिए गए हैं। जिससे अब लतीफशाह डैम से मात्र 4 हजार क्यूसेक पानी ही कर्मनाशा नदी में गिर रहा है। पानी का लेवल कम होने पर शहाबगंज विकासखंड के निचले इलाके के लोगों ने राहत का सांस ली है।

बांधों का निरीक्षण करने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश चंद्र सिंहा बुधवार को भी पूरी टीम के साथ चंद्रप्रभा, लतीफशाह बांध तथा मुजफ्फरपुर बीयर पर पहुंचे और पानी का बहाव कम होने पर डैम तथा बीयर का विधिवत अवलोकन किया। बताया कि बारिश बंद होने से सभी बांधों की स्थिति सामान्य हो गई है। मुसाखांड बांध में पानी के लेवल को मेंटेन करते हुए सभी फाटक बंद कर दिए गए हैं। जिससे अब लतीफशाह बीयर से मात्र 4 हजार क्यूसेक पानी ही कर्मनाशा नदी में गिर रहा है। जो बियर के ऊपर से 2 फीट लेवल के नीचे आ गया है।

इसी प्रकार नौगढ़ बांध से 3 हजार क्यूसेक, चंद्रप्रभा से 2 हजार तथा मुजफ्फरपुर बीयर से एक फिट पानी नदी में गिर रहा है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि अबकी बार कहीं भी किसी तरह का नुकसान नहीं हो पाया है। जिस गति में पानी का लेवल बढ़ाना शुरू हुआ। उससे स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था। लेकिन मंगलवार की दोपहर के बाद बारिश बंद होने से स्थिति सामान्य हो गई है और कहीं भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो पाया है। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता राकेश तिवारी, चंद्रप्रभा बांध के अवर अभियंता राजकुमार, लतीफशाह के मनिराज यादव, तार बाबू डीएन तिवारी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।