Chandauli News: भारी बारिश को देखते हुए डीएम के आदेश पर सैलेनियों के लिए राजदरी देवदरी जलप्रपात का गेट किया गया बंद.

Story By: धर्मेंद्र जायसवाल, ब्यूरो चंदौली।
चंदौली। सितम्बर महीने के मध्य में हो रही रुक रुक के बारिश ने नौगढ़ तहसील के औरवाटाड़ और चन्द्रप्रभा बाँध के फुल होकर ओभर फ्लो होने से खतरा बढ़ गया है। इसको देखते हैं डीएम निखिल टीकाराम फुडे के निर्देश पर विश्व प्रसिद्द राजदरी देवदरी जल प्रपात के प्रवेश द्वार को अग्रीम आदेश तक बन्द कर दिया गया है।

बताते चले की पड़ोसी जनपद सोनभद्र के पहाड़ी इलाकों से पानी छोड़े जाने पर जनपद के सारे बियर फुल होकर ओभर फ्लो होने लगा। इसको देखने के लिए सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी। कोई अनहोनी ना हो जाये इसको देखते हुए डीएम के निर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने मिडिया को मौखिक जानकारी दी। मंगलवार शाम 4 बजे से अग्रिम आदेश तक कोई भी सैलानी को राजदरी गेट से अन्दर जाने नही दिया जायेगा। इस मामले मे क्षेत्रिय वन अधिकारी चन्द्रप्रभा योगेश कुमार सिंह ने बताया की बढ़ते पानी के दबाव को देखते हुए डीएफओ के आदेश के अनुपालन मे हमने एक लेटर जारी कर गेट प्रभारी वन दरोगा रिशु चौबे को गेट बन्द कर के नोटिस चस्पा करने का निर्देश जारी किया गया है।

दुर दराज से आने वाले सैलानियों ने बताया कि इसके पहले भी बियर ओभर फ्लो होता तो कभी इस तरह से आने वाले सैलानियों पर रोक नही लगाया जाता था । हम लोग काफी दुर से इसलिए आते है कि इस मौसम का भरपूर आनंद परिवार को मील सके। वही वन दरोगा और राजदरी गेट प्रभारी रिशु चौबे ने राजदरी गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया।