Chandauli News: हौसला बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम, इलाके में दहशत.
Story By: संदीप कुमार, बड़ा बाबू, डीडीयू नगर।
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव में शुक्रवार की सुबह एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में घुसकर नकदी सहित डेढ़ से दो लाख का जेवरात लेकर चोर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी 112 नंबर पीआरवी को दी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। दिनदहाड़े हुई घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के सैदपुर सादात निवासी सुजीत सिंह तीन साल से कैली में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। मकान के आगे बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। रोज की भांति शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने के बाद सुजीत मंदिर में दर्शन-पूजन पूजन करने के लिए चले गए।
पत्नी घर के अंदर काम कर रही थीं। मंदिर से वापस आने पर देखा कि काउंटर खुला है। जिसमें से रुपया, आभूषण और पर्स गायब देख कर आश्चर्यचकित हो गये। उन्होंने पत्नी को आवाज लगाई और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 नंबर पर दी। सूचना मिलते ही पीआरवी के जवान मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गए । पीड़ित सुजीत ने बताया कि काउंटर में 37 हजार रुपये नकदी, पत्नी का सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी और पर्स में पांच हजार रुपये थे। आस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। हौसला बुलंद चोरों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया, जो पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है।