Sonbhadra News: भारी बारिश से तबाही, मिट्टी के बने 104 कच्चे मकान की क्षति, तीन लोगों की गई जान एवं 6 पशुओं की मौत.
Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरो सोनभद्र।
सोनभद्र।
बीते दिनों भारी बारिश ने कयामत ला दिया है, तेज हवाओं के साथ हो रही बरसात से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, पेड़ के अलावा कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। बीते दिनों में सोनभद्र में 104 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, तीन लोगों की जान गई है एवं 6 पशुओं की भी मौत की खबर है, गांव में बरसात का पानी घुसता नज़र आया।
जिस तरह से बीते दिनों में जनपद सोनभद्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ने दस्तक दी है, उससे आम जनमानस प्रभावित हुआ है, बारिश का कहर लोगों पर टूट रहा है। कहीं पर पेड़ गिर रहे हैं तो कहीं पर मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। बात करें सोनभद्र जिले में हुए नुकसान की तो घोरावल, दुद्धी, वैन्नी समेत अन्य जगहों पर अभी तक 104 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये हैं और छह पशुओं के मौत की खबर आ रही है।
बारिश का कहर इस कदर है की नदी नाले उफान पर हैं चलना तो दूर मकान के अंदर तक पानी घुस गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि सोनभद्र के चारों तहसीलों में मिलाकर 104 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षति हुई है, कुछ पशुओं की भी मौत हुई है और तीन जनहानियां हुई है। जो विभिन्न आपदाओं से हुई है, जिसमें डूबने से, अपिदृष्टि और सर्पदंश से है, एवम घोरावल क्षेत्र में कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होने से दो बच्चों समेत परिवार के छह लोग घायल हुए हो गए।
डीएम के निर्देश कर आपदा प्रबंधन विभाग ऐसे में भुगतान की तैयारी कर रहा है, तहसीलों के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ट्रेजरी के माध्यम से लाभार्थियों खाते में पैसे दिए जाएंगे। मुआवजे की बात कर अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार आपदा विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अधिसूचित आपदाएं हैं, जन हानि पर चार लाख रुपये, पशु हानि पर 20-35 हजार और कच्चे मकान की क्षति होने पर 1.10 लाख रुपये एवं आशिंक रूप से क्षति होने पर 4 हजार रुपये दिए जाते है।