Sonbhadra News: जेल में दिखा अनोखी पहल का सुखद नज़ारा, 850 कैदियों को कराया गया पवित्र गंगाजल से स्नान.

Story By: अनुज जायसवाल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।जिला कारागार से मानवता को दर्शाने की एक बेहद ही अनोखी और सुखद खबर देखने को मिली। इससे पहले कभी भी ऐसा जेल का नजारा शायद ही देखने को मिला होगा। दरअसल महाकुंभ से गंगाजल लाकर जेल के अंदर कैदियों को इस पवित्र जल से गंगा स्नान करने का मौका मिला। जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पल था।

बताया जा रहा कि जेल के अंदर आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक सोनभद्र सौरव श्रीवास्तव कि देख रेख में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना के बाद बनाये गए पवित्र वाटर टब से 850 कैदियों ने गंगा स्नान किया। इस दौरान कैदियों ने जय गंगा मईया का उद्घोष भी किया। बता दे कि 144 साल बाद आये महाकुम्भ को लेकर योगी सरकार महाकुम्भ को भव्य तरिके से मना रही है।

नतीजन देश विदेश के तमाम जगहों से आस्था का सैलाब प्रयागराज त्रिवेणी संगम में उतर चूका है और महाकुंभ मेले में गंगा स्नान कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ जेल में बंद कैदी इस पवित्र कार्य से वंचित न रह जाए इसके लिए जेल में विशेष तौर पर राज्य सरकार की तरफ से प्रयागराज से गंगा जल भेजवाया गया। जेल परिसर में ही अलग-अलग कुंड बनाकर उसमें गंगाजल डाला गया था और महिला पुरुष बंदियों के लिए अलग-अलग स्नान की व्यवस्था की गई थी।

कुम्भ ना जा पाने का मलाल लिए जेल के कैदियों ने गंगा स्नान कर खुद को इस पुण्य कार्य में शामिल किया। सरकार की मंशा है कि बंदियों को महसूस हो कि वे भी इस समाज का है हिस्सा और समाज भी उनकी परवाह करता है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य भी है कि जेल में कैद बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़े सनातन संस्कृति का कोई भी क्रिया क्लाप से वंचित न रहे। आज नहीं तो कल कैदियों को जेल से बाहर आना है। ज़ब जेल से बाहर आये तो उनको मुख्यधारा से जुड़े चीजों का मलाल न हो।

गौरतलब हो कि 144 साल बाद प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले को लेकर जो रेला का उत्साह सभी के अंदर देखी जा रही है वो इससे पहले कभी नहीं देखी गईं महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर लोगों में इतनी उत्साह है इसका अंदाजा ट्रेनों में हो रही खच्चाखच भीड़ से और प्रयागराज जाने वाली रोड रुट से लगाया जा सकता है।